21Jan

यह कहावत बहुत सही है की शादी किसी गुड्डे गुड़िया वाला खेल नहीं होता, बल्कि यह तो एक ज़िन्दगी भर निभाने वाला रिश्ता होता है जो दो अनजाने लोगों में बन जाता है।

 यह कहावत बहुत सही है की शादी किसी गुड्डे गुड़िया वाला खेल नहीं होता, बल्कि यह तो एक ज़िन्दगी भर निभाने वाला रिश्ता होता है जो दो अनजाने लोगों में बन जाता है।  भारत में शादी को किसी भी अन्य रिवाजों से सर्वोपरि माना गया है, क्योंकि यहाँ पर लोगों की सोच यह नहीं के आज शादी कर ली और कल अलग हो गए। भारत में  एक बार जब दो लोग शादी के बंधन में बंध गए तो उसे हर स्थिति में निभाना की कसम खा लेते हैं।  इसी सोच के चलते लोग यहाँ शादी को लेकर अच्छे से विचार विमर्श करना ज़रूरी समझते हैं।  घर के बड़ों से राय लेने से लेकर ज्योतिष अवलोकन तक एक रिश्ते को हर पहलु से परखने के बाद ही शादी के लिए आगे बढ़ना उचित माना जाता है। 

  विवाह के लिए ज्योतिष अवलोकन की अगर बात कहें तो कुंडली मिलान ही सबसे उचित तरीका होता है जो यह बताता है की शादी में बांधने वाला जोड़ा ज्योतिष के हिसाब से एक दूसरे के लिए सही है या नहीं। होने वाले वर तथा वधु के कुंडली के गुणों के आधार गुण मिलान किया जाता है।  जिससे होने वाली शादी के बाद जीवन कैसा होगा उसका विचार किया जाता है।  इस प्रकार कुंडली मिलान से सुनिश्चित किए रिश्ते की बेहतर अनुकूलता को निश्चित किया जा सकता है।  यही नहीं, आपका रिश्ता मज़बूत और उम्र भर चलेगा या नहीं, इस बात की पुष्टि भी कुंडली मिलान से की जा सकती है।  

यही कारण है की ज्योतिष में विश्वास रखने वाले लोग, कुंडली मिलान/Kundli Matching को काफी महत्व देते हैं, शादी के लिए।  चाहे अरेंज्ड मैरिज हो या लव मैरिज - शादी के लिए अनुकूलता देखने का सबसे उचित साधन कुंडली मिलान ही है।   

कुंडली मिलान ना सिर्फ ग्रहों अथवा नक्षत्रों का हाल बताती है, ब्लकि यह भी बताती है की क्या दोनों पति-पत्नी के स्वभाव अनुकूल हैं, क्या दोनों का मिलन उनके लिए धन एवं समृद्धि के मायनों से अच्छा साबित होगा या नहीं, क्या दोनों को पुत्र सुख मिलेगा और यदि मिलेगा तो कैसे मिलेगा - आसानी से या मुश्किलों से? क्या दोनों में प्रेम एवं समन्वय रहेगा अथवा नहीं? घर में सामंजस्य होगा या नहीं इत्यादि काफी सारे प्रश्नों के उत्तर कुंडली मिलान से मिल सकते हैं।   

अगर आप भी कुंडली मिलान से जुडी किसी सवाल से जूझ रहे हो, तो डॉ विनय बजरंगी से अभी सम्पर्क करें।  डॉ. बजरंगी न सिर्फ सटीक कुंडली मिलान में मदद कर सकते हैं, बल्कि कुंडली में किसी तरह के खराब योग का निवारण भी कर सकते हैं।   

 कुंडली मिलाने का जानें सही अर्थ 

कुंडली मिलान कुछ और नहीं बल्कि लड़के और लड़की की जन्म कुंडलियों का ज्योतिष विज्ञान/Astrology science के अनुसार अध्ययन करना है। कुंडली में अंकित जन्म से जुडी जानकारी जैसे जन्म स्थान, दिनांक, एवं समय के आधार पर लड़के एवं लड़की की कुंडलियों का अध्यन किया जाता है और 36 गुणों के आधार पर मिल रहे गुणों के योग से कुंडली मिलान का रिजल्ट बनता है।  कुंडली मिलान की धारणा के अंतर्गत 18 गुणों से नीचे का योग बिलकुल भी मान्य नहीं होता। लेकिन यहां डॉ विनय बजंरगी का इस विषय में नजरिया थोड़ा अलग हैं। उनके लिए गुणों का मिलान प्राथमिक कारण नहीं होता। वह इसके साथ साथ अन्य संगतता कारकों पर भी विषेश ध्यान देने की आवश्यकता होती है और डॉ बजरंगी ऐसा करने की क्षमता रखते हैं।

 कुंडली मिलान से एक ज्योतिषी आपको यह बता सकता है की क्या आपका रिश्ता होने वाले भावी जीवन साथी के साथ मधुर होगा या नहीं।  आप दोनों में कितनी समझ होगी, कितनी नहीं – इन बातों का जवाब कुंडली मिलान के रिजल्ट के हिसाब से दिया जा सकता है।   

 कुंडली मिलान से कैसे पता चलता है की दाम्प्तय जीवन कैसा होगा  

 यह सवाल हर एक उस इंसान के दिमाग में होगा जो कुंडली मिलान के प्रक्रिया से अभी तक सहमत नहीं है।  अगर आप भी इस गुत्थी में उलझे हैं, तो आइये जानिए डॉ. विनय बजरंगी से की कैसे कुंडली मिलान आपके अच्छे दाम्पत्य जीवन को सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो सकता है।   

 चूँकि एक इंसान की कुंडली उसके व्यक्तिगत स्वभाव से लेकर उसके कारोबार तथा माता-पिता के साथ रिश्ते को लेकर सब पहलुँओं पर आधारित होता है, लड़के एवं लड़की की कुंडली को मिलाकर यह आसानी से बताया जा सकता है की दोनों के बीच में तालमेल कैसा होगा।  उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर लड़के की कुंडली बताती है की लड़के का स्वभाव तेज़ है, और वहीँ लड़की की कुंडली के ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव उसे शांत एवं समझदार बताता है तो कुंडली मिलान के द्वारा योग सही माना जाएगा। 

 हमे इतना जानने की आवश्यकता है की हमारी सोच से लेकर हमारे तौर तरीके - यह सब हमारी कुंडली के ग्रहों एवं नक्षत्रों से प्रभावित होते हैं। इसके इलावा, कुंडली में कई बार कुछ दोष/Kundli dosha भी होते हैं, जो बहुत ही हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं।  कुंडली मिलान से उन दोषों को आप समय रहते जान सकते हो, और विवाह से जुड़ा एक सही निर्णय आप ले सकते हो।    

Source Link: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/is-kundli-matching-necessary-for-marriage-know-from-astro-expert

05Jan

 विवाह से संबंधित विभिन्न अनिश्चितताओं से अवगत होने का सबसे उत्तम तरीका कुंडली मिलान है। एक विवाह के संपन्न होने और उसे सुचारू रूप से चलाने में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जो वैवाहिक जीवन में समस्या/Problems in married life का कारण बन सकते हैं। कुंडली मिलान/Kundli Milan की मदद से आप काफी हद तक उन समस्याओं से बच सकते हैं। वर और वधू दोनों की कुंडली का मिलान करके कुंडली रिपोर्ट दोनों के बीच अनुकूलता का सुझाव देती है। इस अनुकूलता में प्रकृति, दृष्टिकोण, व्यवहार, शारीरिक पहलुओं, बच्चों, विभिन्न विषयों में सहमति और बहुत कुछ शामिल होता है।जो कुंडली मिलान में विश्वास रखते हैं, वह इस प्रक्रिया के महत्व को समझते हैं। लेकिन जो इस प्रक्रिया से वाकिफ नहीं है या इसे नहीं मानते, उनको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए। कुंडली और ज्योतिष में वर्षों की विशेषज्ञता के साथ, डॉ विनय बजरंगी बताते हैं कि कैसे कुंडली मिलान ने जीवन को बदल दिया है और जोड़ों को एक समृद्ध और शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन प्रदान करने में सहायता प्रदान की है।


ज्योतिषी विवाह के लिए कुंडली मिलान की सलाह क्यों देते हैं

सदियों से, लोगों ने भारत में कुंडली मिलान में विश्वास किया है। लेकिन कुछ अज्ञानी ज्योतिषियों ने कुंडली मिलान की प्रक्रिया को बदलने का पूर्ण प्रयास किया, लेकिन फिर भी लोगों को अभी भी वैदिक प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से भरोसा है। ऐसे सैकड़ों मामले हैं, जिनमें कुंडली मिलान के परिणामों की अनदेखी की जाती है, जिसके कारण वैवाहिक जोड़े अलग हो जाते हैं या उन्हें इससे भी बदतर परिणाम देखने को मिलते हैं। इसलिए, कुंडली मिलान/Kundli milan पर ज्योतिषियों की राय लेना एक समझदारी भरा कदम है, जिसे हम अकसर विवाह के लिए सुझाते हैं।

विवाह के लिए कुंडली मिलान के रूप में लिया गया परामर्श जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन/Happy married life जीने में मदद करता है। कई संघर्षों और विचारों में अंतर अक्सर जोड़ों के बीच झगड़ों का परिणाम होता है और अगर कुंडली मेल नहीं खाती है तो यह काफी बार समस्या का कारण बन सकता है। चलिए विवाह के लिए कुंडली मिलान के महत्व के बारे में आपको और अधिक स्पष्टता प्रदान करते हैं

 -• वैदिक ज्योतिष/Vedic Astrology के अनुसार, कुंडली मिलान से जोड़ों को न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक अनुकूलता का पता लगाने में मदद मिलती है। कुंडली में कई व्यक्तित्व और बौद्धिक पहलू शामिल होते हैं जो स्वभाव, मानसिकता, रवैया, व्यक्ति का व्यवहार, जिसका पता इस प्रक्रिया से लग सकते है। यह बताता है कि विवाह के बाद साथी का व्यवहार कैसा है, और वैवाहिक जीवन सुखी और सुगम होगा या नहीं।• विवाह के लिए कुंडली मिलान भी शारीरिक आकर्षण को मापता है। यह बताता है कि क्या दूसरे व्यक्ति में रुचि का सटीक स्तर लंबे समय तक चलने वाले विवाह के लिए महत्वपूर्ण है।

• कुंडली मिलान, कुंडली में ग्रहों की चाल का पता लगाता है, जो करियर के संबंध में एक बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होता है।

• कुंडली मिलान से, विभिन्न दशाओं के सभी प्रतिकूल प्रभावों से बचा जा सकता है, जो आपके विवाह के लिए एक समस्या साबित हो सकती है। व्यक्ति के जन्म के साथ ही उसकी कुंडली बन जाती है। उस कुंडली में बच्चे के जन्म के समय में आसमान में ग्रहों और नक्षत्र की दिशा छपी हुई होती है। कभी-कभी कुंडली में ग्रहों की स्थिति शनि महादशा, मंगल दशा आदि जैसी दशाएं भी बनाती हैं।

• मंगल दशा जिसे मांगलिक दोष/Mangalik dosha के रूप में भी जाना जाता है, कुंडली में सबसे जटिल दशाओं में से एक है। लेकिन अगर आप शादी से पहले कुंडली मिलान के लिए जाते हैं, तो यह आपको इस दशा से अवगत कराएगा और आपको सही निर्णय लेने में भी सहायता करेगा।

• यहां तक कि अगर आप इन दोषों के साथ भी शादी करना चाहते हैं, तो कुछ ज्योतिषीय उपाय हो सकते हैं जो जोड़े पर इसके दुष्प्रभावों को कम करने में मदद करते हैं। इस तरह, ऐसे वैवाहिक जोड़ों के लिए कुंडली मिलान कई बार जीवन रक्षक भी साबित हो सकता है।

• शादी के बाद बच्चे की बात शादीशुदा जोड़े के लिए एक महत्वपूर्ण विषय साबित हो सकता है। कुंडली मिलान से आप वर और वधू की कुंडली में बाल योग/Child yoga का निर्धारण कर सकते हैं और इस प्रकार, शादी के बाद बच्चे पैदा करने की बेहतर संभावनाएं तलाश सकते हैं।

• ऐसा माना जाता है कि कुंडली मिलान जिसमें नाड़ी दोष/Nadi dosha होता है, अक्सर गर्भावस्था या बच्चों के साथ समस्याएं पैदा करता है। लेकिन कुंडली के उचित विश्लेषण से आप इस दोष को के बारे में जान सकते हैं और कुछ ज्योतिषीय प्रक्रिया से इससे बच भी सकते हैं।

विवाह के लिए कुंडली मिलान न केवल अरेंज मैरिज के लिए बल्कि प्रेम विवाह के लिए भी सहायक साबित हो सकता है। अक्सर यह देखा गया है कि अकसर जोड़े कुंडली मिलान के लिए जाना पसंद नहीं करते, क्योंकि वह अपने साथी को खोना नहीं चाहते हैं। लेकिन, ऐसा करने से आपके जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है।यह थी कुंडली मिलान के बारे में कुछ जानकारी जिसके बारे में सभी को अवश्य पता होना चाहिए। डॉ विनय बजरंगी जैसे अच्छे ज्योतिषी से आप अपने कुंडली दोषों/Kundli Dosha का समाधान प्राप्त कर सकते हैं और एक आनंदमय वैवाहिक जीवन प्राप्त करने में सहायता कर सकता है।

Source Link:

https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/is-kundli-matching-necessary-for-marriage 

I BUILT MY SITE FOR FREE USING